ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोगा में शादी वाले दिन दुल्हन की खुशियां उस समय गम में बदल गई जब उसका दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन मेहंदी लगाकर, चूड़ा पहनकर और शादी के जोड़े में परिवार के साथ दूल्हे व बारातियों का इंतजार करती रही। पर कोई भी नहीं आया। बाद में पता चला कि जिस दूल्हे के लिए लड़की और घरवाले इंतजार कर रहे हैं वह तो पहले से ही शादीशुदा है। जिसके बाद लड़की के परिवार वाले गुस्सा हो गए और उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है।
उन्होंने पेपर मैरिज की बात छिपाकर शादी की तैयारियां करवाई थी। पीड़ित दुल्हन ने थाने में रोते हुए कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला या परिवार को कोई नुकसान हुआ, तो इसके लिए दूल्हा, उसका परिवार और बिचौलिए जिम्मेदार होंगे।थाना प्रमुख वरुण के अनुसार, कुछ दिन पहले लड़की का शगुन हुआ था।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने लड़के को बुलाया है ओर कहा है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि ऐसा धोखा किसी और मासूम लड़की के साथ न हो।