कनाडा में चलती ट्रेन के डिब्बों में अचानक आग लग गई। इसकी वीडियो भी सामने आई है। जिसमें दिख रहा है कि कैसे चलती ट्रेन के डिब्बों में आग लगी हुई है। बताया जा रहा है कि ओंटारियो के डाउनटाउन लंदन से जा रही ट्रेन के 5 डिब्बों में आग लग गई।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
जैसे ही इस घटना की फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई तो उन्होंने ट्रेन को रुकवाया और उसे बुझाने में लग गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रेन में लगी आग को बुझाया और बड़ा नुकसान होने से बचाया। इस दौरान फायर ब्रिगेड के अधिकारी शैवेल ने बड़ा खुलासा भी किया।
हो सकता था बड़ा हादसा
उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि ट्रेन में लकड़ियों के सामान के साथ कुछ और खतरनाक सामान भी था। अगर उन्हें आग लग जाती तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता था। जिससे कई लोगों की जाने भी जा सकती थी। पर गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ।