पंजाब के जालंधर में लम्मा पिंड चौक के पास फ्लाईओवर पर करतार बस ने थार को टक्कर मार दी। जिसमें थार बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गई। हालांकि इस हादसे में थार सवार दो भाई बाल बाल बच गए। वहीं इस हादसे के बाद जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
हादसे में दोनों को मामूली चोटें आईं
जानकारी के अनुसार थार में दो भाई सवार थे। हादसे में दोनों को मामूली चोटें आईं हैं। मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने थार को सीधा कर साइड पर करवाया और ट्रैफिक दोबारा सुचारु रूप से शुरू करवाया। घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
अमृतसर से आ रही थी थार
पुलिस ने बताया कि थार गाड़ी अमृतसर से आ रही थी। दोनों को जालंधर की ओर जाना था। थार गाड़ी ओवर स्पीड थी, जिसके चलते उसे झटका लगा और बस से टकराकर दूसरी तरह वाली लेन में चली गई।