Tata Motors changed the features of Tata Safari SUV : टाटा मोटर्स ने पॉपुलर सफारी एसयूवी के फीचर्स में तत्काल बदलाव कर दिया है। लीक हुए दस्तावेज की मानें तो सफारी प्योर के साथ अब तीसरी कतार के लिए एसी वेंट्स, आर्मरेस्ट, स्पेयर व्हील, दूसरी और तीसरी कतार के लिए रूफ लाइट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे।
एक्सशोरूम कीमत 16.99 लाख
कंपनी ने सफारी प्योर वेरिएंट के कई फीचर्स को लिस्ट से हटा लिया है, इसके बदले में एसयूवी की कीमत भी नहीं घटाई गई है। बता दें कि टाटा मोटर्स ने सफारी एसयूवी के प्योर वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये रखी है। टाटा सफारी की बिल्ड क्वालिटी जोरदार है और इस एसयूवी को 32 में से 30.08 अंक वयस्कों की सुरक्षा के लिए मिले हैं। रियर वाइपर के साथ वॉशर और पिछले टेलगेट को घेरता एलईडी स्ट्राइप भी एसयूवी को दिया गया है।
नई सफारी में क्या-क्या मिला
टाटा ने नई सफारी प्योर वेरिएंट के साथ अब कई नए फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं। इनमें शार्कफिन एंटीना, रिवर्स पार्किंग कैमरा और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा एसयूवी को मिले ऑटो डिमिंग आईआरवीएम की जगह अब मैनुअल आईआरवीएम ने ले ली है। ये ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही है और ये अपर मिडिल क्लास के लिए फुल पैसा वसूल एसयूवी है।
कितनी सेफ है टाटा सफारी
15 दिसंबर से शुरू हुए बीएनसीएपी क्रैश टेस्ट में सफारी और हैरियर एसयूवी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से एसयूवी को 44.54 नंबर मिले हैं जिससे 5-स्टार रेटिंग में चार-चांद लग गए हैं। इसमें बैठी यात्रियों की डमी को क्रैश टेस्ट के दौरान काफी सुरक्षित पाया गया है, हालांकि बीएनसीएपी की सेफ्टी रेटिंग में कार को कुछ मायनों में थोड़ा कमजोर भी पाया गया है जिसके चलते इसके अंक कटे हैं।
कितना बदल गया डिजाइन
नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट को नया लुक दिया गया है जो इसे देखते ही साफ हो जाता है। नई सफारी साथ नई पेरामेट्रिक ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और कलेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई हैं। इन फीचर्स की मदद से इस एसयूवी का रोड प्रेजेंस पूरी तरह बदल गया है। इसके साथ कंपनी ने दोबारा डिजाइन किए हुए अलॉय व्हील्स लगाए हैं जिनसे ये और भी आकर्षक हो गई है। हालांकि रूपरेखा पर ध्यान दें तो ये पुराने मॉडल जैसी ही नजर आ रही है।
हर जगह एलईडी लाइट
2023 टाटा सफारी के अगले हिस्से में नई ग्रिल मिली है जो ब्रोन्ज फिनिश में आई है। इसके दोनों हेडलैंप्स को जोड़ता एक एलईडी बार दिया गया है जो वेलकम फंक्शन का काम करता है। अगले बंपर पर एलईडी हेडलैंप्स ने जगह बनाई है और एसयूवी का चेहरा दिखने में बहुत आकर्षक हो गया है। पिछले हिस्से में भी कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स देखने को मिले हैं जो सिक्वेंशियल फंक्शन वाले हैं।
फीचर्स और धांसू इंजन
नई सफारी फेसलिफ्ट में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नया इंटरफेस, एंबिएंट लाइटिंग और दो स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों को फिर से पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड अगली सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, एयर प्यूरिफायर और एडीएएस हैं। एसयूवी को 2.0-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 168 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स मिला है।