TRAI ने एक्स पर लिखा कि स्पैमर्स पर रोक लगाने के लिए पिछले 45 दिनों में 680 एंटिटीज को ब्लैक लिस्ट किया गया है और 18 लाख मोबाइल नंबर बंद किए गए हैं। फेक कॉल और मैसेज पर रोक लगाने के लिए आगे भी यह कार्रवाई की जाएगी।
अब तक 1 करोड़ नंबर किए जा चुके हैं बंद
TRAI इससे पहले भी स्पैम एक्टिविटी में शामिल होने वाले मोबाइल नंबरों पर कार्रवाई कर चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल नंबरों को बंद किया जा चुका है। जिसमें से पिछले महीने ही साढ़े 3 लाख मोबाइल नंबर बंद किए गए हैं।
टेलीकॉम कंपनियों को भी दिए सख्त आदेश
TRAI ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को बल्क कनेक्शन, रोबोटिक कॉल्स और प्री-रिकॉर्डेड कॉल्स को ब्लॉक करने के सख्त निर्देश दिए हैं। सितंबर में भी नियाक ने 3.5 लाख अन-वेरिफाइड SMS हेडर और 12 लाख कॉन्टेंट टेम्प्लेट को भी ब्लॉक किया था।
ऐसे पता करें आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं
सबसे पहले sancharsaathi.gov.in पर जाएं
यहां अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड टाइप करें
इसके बाद, आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
इस ओटीपी को डालें
अब आपके डिवाइस पर एक नया पेज खुलेगा
इस पेज पर आपके नाम पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों की लिस्ट दिखेगी
अगर आपको कोई ऐसा नंबर दिखता है जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते, तो आप उसे ब्लॉक करा सकते हैं। अगर आपको कोई संदिग्ध नंबर दिखता है, तो आप उसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं। इसके लिए, आपको बाईं तरफ़ दिखने वाले टिक बॉक्स पर क्लिक करना होगा। फिर, 'Not My Number' ऑप्शन चुनें और नीचे दिए गए 'Report' बटन पर क्लिक करें।
एक अक्टूबर से TRAI का नया नियम लागू
TRAI ने 1 अक्टूबर से लागू हुए नियम में नेटवर्क ऑपरेटर्स को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए URL, APK लिंक, OTT लिंक वाले मैसेज को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। यूजर के पास ऐसे कोई भी मैसेज रिसीव नहीं होंगे, जिनमें कोई भी URL होंगे। यूजर्स को केवल उन संस्थानों और टेलीमार्केटर्स के लिंक वाले मैसेज रिसीव होंगे, जिन्हें व्हाइटलिस्ट किया गया है।