ख़बरिस्तान नेटवर्क : गर्मियों के मौसम में लोग घूमने फिरने को तैयार रहते है, जिससे यात्रियों की संख्या भी काफी ज्यादा हो जाती है। ऐसे में भीड़ से राहत पाने के लिए रेलवे ने कटिहार से अमृतसर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड और संबंधित अधिकारियों के निर्देश के बाद इन स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा।
अमृतसर से 23 मई को चलेगी ट्रेन
अमृतसर के लिए कटिहार से ट्रेन 21 मई से चलेगी। जबकि अमृतसर से 23 मई को ट्रेन को संचालित किया जाएगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह ट्रेन 05736/05735 कटिहार-अमृतसर-कटिहार समर स्पेशल के रूप में चलेगी। इससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी साथ ही टिकट की भारी मांग को भी पूरा किया जा सकेगा।
जानें ट्रेन का Schedule
कटिहार से अमृतसर चलने वाले ट्रेन की संख्या - 05736 है जो कुल 6 ट्रिप में और हर बुधवार को चलेगी। ये ट्रेन 21 मई 25 से 25 जून 2025 तक चलेगी। वहीं दूसरी तरफ अमृतसर से कटिहार जाने वाली ट्रेन की संख्या - 05735 है। ये ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी। इस ट्रेन की अवधि 23 मई 2025 से 27 जून 2025 होगी।
इन ट्रेन में स्लीपर और ए.सी. कोच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यात्रियों की अधिकतम सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुल 15 कोच लगाए गए हैं, जिनमें ए.सी. और स्लीपर कोच शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे जल्दी से बुकिंग कर लें, ताकि यात्रा में कोई परेशानी न हो। बुकिंग IRCTC की वेबसाइट और रेलवे आरक्षण केंद्रों पर उपलब्ध होगी।
ये ट्रेनें इन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी
बता दें कि ये ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेगी जिसमे पूर्णिया जंक्शन, अररिया कोर्ट, कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बस्ती, गोंडा जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, सीतापुर सिटी, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर जंक्शन, रुड़की, फोर्ब्सगंज, ललितग्राम, राघोपुर, सहरसा, निर्मली, झंझारपुर, सकरी जंक्शन, दरभंगा जंक्शन, सीतामढ़ी, रक्सौल जंक्शन, नरकटियागंज, पनिया हावा, सहारनपुर जंक्शन, अंबाला कैंट, राजपुरा जंक्शन, साम्बा, धिलवाली कलां, जालंधर सिटी और ब्यास शामिल है। वापसी यात्रा में भी ट्रेन इसी रूट को फॉलो करेगी।