Jalandhar News जालंधर में एनआईटी (National Institute of Technology) विवादों में घिर गया है। इंस्टीट्यूट के एक प्रोफेसर पर स्टूडेंट्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल एमबीए विभाग के स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया था कि प्रोफेसर ने पेपर में पास करवाने का कहकर रेप करने की कोशिश और सेक्सुअल हैरेसमेंट की।
साल पहले ही इंस्टीट्यूट में आया था प्रोफेसर
मिली जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर की शिकायत महिला सेल के पास भी पहुंच चुकी है और मामले की जांच चल रही है। वहीं यह प्रोफेसर एक साल पहले ही इंस्टीट्यूट में आया है। उक्त प्रोफेसर एमबीए के साथ-साथ पीएचडी कर रही लड़कियों के साथ भी गलत हरकतें कर चुका था।
पेपर में पास करवाने का कहकर रेप की कोशिश
ये सारा सिलसिला शुक्रवार को दोपहर के वक्त शुरू हुआ, जहां प्रोफेसर ने स्टूडेंट से रेप करने की कोशिश की और उसे कहा कि वह पेपर में पास करवा देगा। हालांकि उस स्टूडेंट ने इसका विरोध किया और तुरंत अपनी साथी लड़कियों को इकट्ठा कर लिया। मामले की जानकारी तुरंत संस्थान को दी गई।
वहीं जब सारे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को मिली तो जालंधर देहात से एक टीम जांच के लिए एनआईटी पहुंच गई थी। लेकिन पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके साथ ही मीडिया के अंदर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। Jalandhar News