Some have the habit of drinking alcohol, others of not taking bath, know about four such Bollywood actors : इस बार अपने जन्मदिन पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने फैंस को एक नायाब तोहफा दिया। उन्होंने फैंस को बताया कि वह अब सिगरेट पीना छोड़ चुके हैं। इस बुरी आदत से दूर हो गए हैं। यह बात सुनकर शाहरुख खान के फैंस काफी खुश हुए। मगर शाहरुख ही अकेले ऐसे बॉलीवुड स्टार नहीं हैं, जिन्हें इस तरह की कोई बुरी आदत रही। कई और फिल्मी सितारे भी बुरी आदतों के शिकार रहे हैं। जानिए, ऐसे ही चार बॉलीवुड कलाकारों के बारे में।
संजय दत्त
संजय दत्त को ड्रिंक करने यानी शराब पीने की बुरी आदत रही है। वह कई बार इस आदत को छोड़ने का प्रयास कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने यह भी कहा है कि वह पूरी तरह से शराब पीना छोड़ चुके हैं। संजय दत्त ने अपने कई इंटरव्यूज में कहा है कि शराब पीने के कारण उनकी जिंदगी में काफी मुश्किलें आईं। अब वह अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहते हैं। इस काम में उनकी पत्नी मान्यता बहुत मदद करती हैं, उनकी पूरी देखभाल करती हैं।
फरदीन खान
फरदीन खान का शुरुआती बॉलीवुड करियर अच्छा चला, लेकिन कुछ समय बाद में उन्हें ड्रग की लत लग गई। फरदीन खान को साल 2001 में ड्रग डीलर से कोकीन खरीदते हुए पकड़ा गया था। उन्हें इस वजह से 5 दिनों तक जेल में रहना पड़ा और फरदीन पर कुछ सालों तक केस भी चला। फरदीन को ड्रग से छुटकारा पाने के लिए रिहैब सेंटर भी भेजा गया, जहां उन्होंने लत से छुटकारा पाया। अब वह एक अच्छी जिंदगी गुजार रहे हैं और अपने करियर पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं।
करीना कपूर
करीना कपूर को जो बुरी आदत है वो काफी मामूली सी लगती है, लेकिन इसके कारण वह अपना नुकसान भी कर बैठती हैं। असल में जब भी करीना घबरा जाती हैं, तो अपनी अंगुलियों के नाखून चबाने लगती हैं। अपनी इस बुरी आदत से वह लंबे समय से परेशान हैं। कई बार उन्हें इंटरव्यू या फिल्म प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान नाखून चबाते हुए देखा गया है।
आमिर खान
आमिर खान बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं, इसलिए फैंस सोचते हैं कि उनमें कोई बुरी आदत नहीं हो सकती है, लेकिन ऐसा है नहीं। आमिर खान को ना नहाने की आदत है। एक बार आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव ने इंटरव्यू में कहा था कि आमिर रोजाना नहीं नहाते हैं। इस पर आमिर का कहना था कि वह रोज नहाते हैं, बस जब छुट्टियां मना रहे होते हैं, तो नहाने से कभी-कभी बचते हैं।