Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1 : बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्मों ने दिवाली के खास मौके पर एक साथ सिनेमाघरों में एंट्री की। एक तरफ सिंघम अगेन दर्शकों का दिल जीतने उतरी। ओपनिंग डे पर दर्शकों की भीड़ अपनी-अपनी पसंदीदा फिल्म को देखने के लिए लगातार बढ़ती रही। दूसरी ओर भूल भुलैया 3 के साथ रूह बाबा की 2 साल बाद वापसी हुई। दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। यही वजह है कि रोहित शेट्टी या अनीस बज्मी में से किसकी फिल्म ने ओपनिंग डे में बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया यह रिपोर्ट आ गई है। आइए जानते हैं कि पहले दिन कौन किस-पर भारी रहा।
बॉक्स ऑफिस पर गूंजी बाजीराव की दहाड़
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन शुक्रवार, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मल्टीस्टारर फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया। सिंघम (अजय देवगन) और लेडी सिंघम (दीपिका पादुकोण) का भौकाल कम नहीं था कि चुलबुल पांडे (सलमान खान) ने पूरी महफिल लूट ली। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे पर 43.50 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली। आज वीकेंड पर यह आंकड़ा डबल होने की पूरी उम्मीद है।
रूह बाबा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
सिंघम अगेन को टक्कर देने के लिए कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी। रूह बाबा की 2 साल बाद वापसी से फैंस बेहद एक्साइटेड दिखे। हालांकि शाम होते-होते रूह बाबा, बाजीराव सिंघम को टक्कर देने में थोड़ा पीछे रह गए। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, भूल भुलैया 3 ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 35.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह कलेक्शन सिंघम अगेन से कम रहा।