Shubman Gill crown remains intact in ODI rankings, three Indian batsmen including Virat Kohli in top 5 : भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (पहले) और कप्तान रोहित शर्मा (तीसरे) ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना जलवा बरकरार रखा है। वहीं सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। टॉप 5 में लौट आए हैं।
पाक के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का फायदा
कोहली ने दुबई में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51वां वनडे (ODI) शतक बनाया। इसके बाद वो वनडे बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से कुल मिलाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस तरह भारत के तीन खिलाड़ी टॉप 5 में आ गए हैं। इसमें कुलदीप नंबर 3 वनडे गेंदबाज हैं।
टॉप 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
गिल ने रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त 47 रेटिंग अंकों तक बना ली है, जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अभी भी दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि चैम्पियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। कोहली चैम्पियंस ट्रॉफी में वनडे बैटर्स की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, लेकिन ICC द्वारा बुधवार को अपडेट की गई नवीनतम रैंकिंग में टॉप 10 से कई खिलाड़ी बाहर हुए हैं।
भारत के बल्लेबाज केएल राहुल 15वें स्थान पर
विल यंग (8 पायदान ऊपर 14वें स्थान पर), बेन डकेट (27 पायदान ऊपर 17वें स्थान पर) और रचिन रवींद्र (18 पायदान ऊपर 24वें स्थान पर) शतकों के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा आगे बढ़ने वालों में शामिल हैं, जबकि भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल (दो पायदान ऊपर 15वें स्थान पर) और साउथ अफ्रीका के रासी वान डेर डुसेन (तीन पायदान ऊपर 16वें स्थान पर) को भी कुछ फायदा हुआ है।
राशिद नंबर 2 गेंदबाज, नंबर गेंदबाज 1 हैं तीक्ष्णा
श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्ष्णा वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान अब भी दूसरे स्थान पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी हैं। साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर), न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (दो स्थान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर) जगह बनाने में सफल रहे।
जाम्पा की गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में जगह
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी एडम जाम्पा (दो स्थान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर) सभी वनडे गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे जबकि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (चार स्थान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर) और न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल (31 स्थान ऊपर चढ़कर 26वें स्थान पर) अन्य स्थानों पर सबसे ज्यादा आगे बढ़ने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं।