अमृतसर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार टकरा गई , जिसमें कार चला रहे पुलिसकर्मी की मौके पर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में महिंद्रा स्कॉर्पियो कार बुरी तरह से पिचक गई। ये हादसा अमृतसर बाइपास स्थित खन्ना पेपर मिल के पास गुरुवार रात को हुआ। जिसके बाद मौके से चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
गुस्साए परिवार वालों ने बाइपास ब्लॉक कर किया प्रदर्शन
मृतक की पहचान फतेहगढ़ चूडियां निवासी जोबन प्रीत सिंह (22) के रूप में हुई है। वहीं गुस्साए परिवार वालों ने आरोप लगाया कि यहां रात में सड़क किनारे वाहन खड़े रहते हैं, जिसके कारण यहां दुर्घटना होती हैं। साथ ही परिवार वालों ने अमृतसर बाइपास ब्लॉक कर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार जोबन वेरका बायपास की तरफ से आ रहा था। लेकिन खन्ना पेपर मिल के नजदीक मोड काटते समय कार पत्थर से टकरा कर पलटी और सामने खड़े ट्रक से जा टकराई।
ट्रक के कारण हुआ हादसा
हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो कार का अगला हिस्सा चकना चूर हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक नाजायज पार्क किए गए ट्रक के कारण ही हादसा हुआ। लोगों का कहना था कि कई बार ट्रकों के नाजायज पार्क किए जाने की शिकायत की गई, लेकिन समस्या हल नहीं की जाती।
डेढ़ महीने बाद जाना था अमेरिका
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद फरार हुए ट्रक का पता लगाया जा रहा है। परिवार वालों के अनुसार डेढ़ महीने बाद जोबन अमेरिका जाने वाला था लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।