Scooter priced at Rs 4.50 lakh launched in market, delivery started in India : बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने हाल में नया सीई02 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। ये लॉन्च होते ही भारत के सबसे महंगे टू-व्हीलर्स में शामिल हो गया है। इससे पहले बीएमडब्ल्यू सीई 04 लॉन्च किया गया था जो इस समय देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.50 लाख रुपये है और अब कंपनी ने इस की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। ग्लोबल मार्केट में पहले से बीएमडब्ल्यू सीई 02 की बिक्री जारी है और देश में बेचने के लिए कंपनी इसका उत्पादन टीवीएस के तमिलनाडु स्थित होसूर प्लांट में कर रही है।
हाइटेक फीचर्स से लोडेड
बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने इसके डिजाइन को सामान्य रखा है, लेकिन फीचर्स बहुत आधुनिक दिए हैं। दिखने में सीई 02 सिंपल है और कुछ ही बॉडी पैनल्स इसमें दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू की मानें तो ये ना तो इलेक्ट्रिक बाइक है और ना ही इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे ब्रांड ने पार्कोरर नाम दिया है। एलईडी हेडलैप दिया गया है जो रोबोट सा चेहरा इसे देता है। इसे इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 3.5-इंच का टीएफटी स्क्रीन, रिवर्स गियर, कीलेस ऑपरेशन और यूएसबी चार्जिंग दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज में कितनी रेंज
बीएमडब्ल्यू सीई 02 के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से अडजस्टेबल शॉक अबजॉवर्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ यहां एबीएस भी मिला है। ये स्कूटर 14-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलता है। सीई 02 के साथ 11 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर और 2 किलोवाट-आर का बैटरी पैक दिया गया है। सिंगल चार्ज में इसे 90 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है।