बॉलीवुड एक्टर सलमान के पिता सलीम खान को एक महिला ने धमकी दी है। यह धमकी उस समय मिली जब सलीम खान कार्टर रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक व्यक्ति के साथ आई बुर्का पहने महिला सलीम खान के पास रुकी और कहा कि सही से रहो वर्ना लॉरेंस को बता दूं क्या? पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक संदिग्ध को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
सलमान खान के अपार्टमेंट पर हुई थी फायरिंग
आपको बता दें कि 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सुबह-सुबह 5 राउंड फायरिंग की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने वालों को 2 दिन के बाद गुजरात से अरेस्ट कर लिया था। यह फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कहने पर चलाई गई थी।
पुलिस ने इस मामले में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया है। जिनमें से 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें से एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में खुदकुशी कर ली थी।
सलमान पहले ही कह चुके हैं परिवार को खतरा
फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच को अपना बयान दर्ज करवाया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे परिवार वालों को खतरा है। इससे पहले भी मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का प्लान मुझे और मेरे परिवार वालों को मारने का था, इसलिए उसने ये हमला करवाया।