SA vs IND T20 Series, Ishan-Chahal return, Abhishek Sharma out : ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैच की सीरीज खेली जानी है। भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज में साउथ अफ्रीका दौरे पर जायेगी। 8 नवम्बर को भारतीय टीम पहला मैच डरबन में खेलेगी। इसके बाद दूसरा टी20 मैच ओवल में 10 नवम्बर को खेला जायेगा। तीसरा 13 और चौथा टी20 मैच 15 नवम्बर को खेला जायेगा। बांग्लादेश टी20 सीरीज जीतने के बाद IND vs SA भारतीय टी20 टीम में बद्लाव नहीं रुकने वाला है। गंभीर 2026 विश्वकप से पहले एक परफेक्ट टीम बनाने की तैयारी में है जो विदेश की धरती पर ऐसे दमदार प्रदर्शन करे।
IND vs SA में ईशान किशन की वापसी, अभिषेक शर्मा बाहर
साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 मैच की टी20 सीरीज (IND vs SA) के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव किये जा सकते है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम में एक बार लम्बे समय बाद ईशान किशन की वापसी हो सकती है। ईशान किशन का BCCI से कुछ तकरार होने के बाद से ही उनसे सेंट्रल कांट्रेक्ट छीन लिया गया था। IND vs SA में वह भारतीय टीम वापसी करने के लिए घरेलु टूर्नामेंट का लगातार खेल रहे है।
बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले से खास कमाल नहीं कर पाए अभि
ईशान घरलू टूर्नामेंट में शतक भी जड़ रहे है अब उन्हें लम्बे समय बाद टीम इडिया में एंट्री दी जा सकती है। वही अभिषेक शर्मा जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ बाहर किया गया था। बाद में बांग्लादेश के खिलाफ टीम में एंट्री मिली लेकिन तीनो मैच में बल्ले से कुछ नहीं कर पाए और फ्लॉप ही नजर आये। अब उनका पत्ता कट सकता है। ऋतुराज गायकवाड़ की फिर एंट्री हो सकती है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा ये बदलाव, चहल की वापसी
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मैच के लिए भारतीय टीम मयंक यादव को एक बार और मौका दिया जा सकता है। वही टी नटराजन उनके साथ गेंदबाजी करते दिख सकते है। साथ में हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है। स्पिन में युजवेंद्र चहल की वापसी टी20 में हो सकती है। वह काउंटी में खेलकर बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना चयन का दावा मजबूत कर रहे है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, टी नटराजन, मयंक यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।