ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा रोडवेज की एक बस चरखी दादरी में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के समय बस यात्रियों से भरी हुई थी। यह दुर्घटना एक स्कूटर सवार महिला को बचाने के प्रयास में घटी। इससे बस को काफी नुकसान पहुंचा, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बस
जानकारी के अनुसार, एक स्कूटी सवार महिला को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। जैसे ही बस पेड़ से टकराई, यात्रियों में चीख पुकार मच गई। लेकिन सौभाग्य से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आगे बैठे कुछ यात्रियों को सीटों से टकराने के कारण मामूली चोटें आईं। इसके अलावा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
बस में 55 यात्री थे सवार
रोडवेज बस में करीब 55 यात्री सवार थे। बस झज्जर जिले के बहु से शुरू होकर दादरी जिले के चिड़िया, दुधवा, दतौली, नौसवा, आदमपुर, कलाली-बलाली, झोझू कलां, गुडाना, निहालगढ़, टोडी, कुब्जा नगर, बेरला और जेवाली गांवों से होते हुए बदरा जा रही थी।