पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी आज जालंधर पहुंचे। खिलाड़ियों के स्वागत के लिए बारिश के मौसम में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आए। इससे पहले हॉकी टीम अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची थी। इसके बाद उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका।
जालंधर में हुआ रोड शो
कांस्य पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ियों के सम्मान में शहर में रोड शो का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएसएफ चौक पर भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि खिलाड़ी मनदीप, मनप्रीत, सुखजीत और हार्दिक जालंधर पहुंचे हैं।
ओलंपिक टीम में 10 खिलाड़ी पंजाब से
पेरिस ओलंपिक हॉकी टीम में 10 खिलाड़ी पंजाब से थे और खास बात यह है कि इनमें भी 5 खिलाड़ जालंधर के हैं। जिन्होंने लगातार ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी दिलवाई।
जालंधरवासियों का सम्मान देखकर खुश हूं
पूर्व कप्तान और खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने कहा कि जालंधर में मिले सम्मान को देखकर हम बहुत खुश हैं। हमें गर्व है कि हम देश के लिए कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे। हालांकि हमारा लक्ष्य गोल्ड जीतना था, लेकिन सेमीफाइनल में हमें हार का सामना करना पड़ा।
अगली बार गोल्ड जीतने की कोशिश करेंगे
इस बीच हरमनप्रीत सिंह और जर्मनप्रीत सिंह ने कहा कि उन्होंने सेमीफाइनल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और जिस तरह से हम खेल रहे थे, हमें विश्वास था कि हम गोल्ड मेडल जीतेंगे। लेकिन हम गोल्ड तक नहीं पहुंच सके। इस हार से हमने जो सीखा है उसके बाद हम देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश करेंगे।