यूनाइटिड किंगडम में भारतीय बिजनेस रिशु वालिया ने सनातनु गुप्ता की 101 रीज़न वाय वोट टू मोदी को लॉन्च किया। यह बुक लॉन्च लीस्टेर शहर के पवन श्री हनुमान मंदिर में की गई। इस बुक लॉन्च के दौरान शास्त्री स्वामी सूर्याप्रकाश दास जी, शास्त्र स्वामी सत्याप्रकाश दास जी और शास्त्री स्वामी हरिचंद्रदास जी, राजेश पटेल, बीजू नायर मौजूद रहे।