ख़बरिस्तान नेटवर्क : अहमाबाद में एक लॉ स्टूटेंड को बिना हेल्मेट के बाइक चलाना भारी पड़ गया और ट्रैफिक पुलिस ने उसका 10 लाख 500 रुपए का चालान कर दिया। जब स्टूडेंट अनिल हड़िया को इस चालान के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गया। जिसके बाद उसने कोर्ट में याचिका दायर की।
RTO ऑफिस जाने पर हुआ खुलासा
अनिल हड़िया ने बताया कि पुलिस ने उसका चालान कर दिया और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा, जिसे वह करना भूल गया। पर एक दिन वह किसी काम से आरीटओ ऑफिस गया तो वहां पता चला कि उसके नाम पर 10 लाख 500 रुपए का चालान कटा हुआ है। जबकि उसने बाकी के 3 चालान के भुगतान कर दिए थे। जिसके बाद उसने कोर्ट का रुख किया।
टाइपिंग एरर के कारण कटा चालान
जब यह मामला कोर्ट में पहुंचा तो ट्रैफिक पुलिस ने अपनी गलती स्वीकार की। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सिस्टम में गलत एंट्री होने के कारण अनिल का यह चालान कटा गया। यह चालान भारी व्हीकल के लिए लगाया जाता है। जबकि उसका चालान हेल्मेट का था।
पुलिस ने दिए जांच के आदेश
अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं अनिल को इस परेशानी से उबारने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि 10 लाख रुपए के चालान का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।