पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यूनियन की ओर से 52 सवारियों वाली पाबंदी को हटा दिया है। ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों ने पनबस-पीआरटीसी ठेका कर्मचारी यूनियन को 8 फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग करवाने का आश्वासन दिलाया है, जिसके कारण यूनियन ने 52 सवारियों को बैठाने संबंधी लगाई गई पाबंदी व बनाए गए नियम को वापस ले लिया है।
सीएम के साथ होगी यूनियन की बैठक
यूनियन ने केंद्र द्वारा बनाए गए हिट एंड रन कानून और राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में बसों में 52 से अधिक यात्रियों को बैठाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अब मीटिंग में अधिकारियों की ओर से यूनियन पदाधिकारी को यह आश्वासन दिया गया की 8 फरवरी को उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ उनकी बैठक होगी। इस आश्वासन पर यूनियन ने 52 सवारियों को बैठने संबंधी लगाई गई पाबंदी के फैसले को वापस ले लिया है।