ED ने वेस्ट बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। ममता गवर्नमेंट के मंत्री को कई करोड़ के राशन घोटाले में अरेस्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री से तकरीबन 17-18 घंटे की पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की है। अब मलिक को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी कस्टडी मांगेगा।
मेरे खिलाफ रची गई साजिश- मलिक
राशन वितरण घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के मंत्री मलिक ने कहा कि मैं साजिश का शिकार हुआ हूं। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह साजिश नेता शुभेंदु अधिकारी ने रची है जो पहले तृणमूल कांग्रेस पार्टी में पूर्व सहयोगी थे। ईडी ने इससे पहले मंत्री बकिबुर रहमान के एक विश्वासपात्र को गिरफ्तार किया था जिसकी रिमांड इस हफ्ते समाप्त होने वाली है। केंद्रीय एजेंसी मामले में दोनों का बयान जानने के लिए उन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करा सकती है।
कल मंत्री के घर ED की तलाशी
बता दें कि वीरवार को ED ने मलिक के घर पर छापेमारी की थी। राशन घोटाला सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है। इससे पहले गुरुवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पूछताछ के दौरान मलिक को कुछ भी होने की स्थिति में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी थी क्योंकि वह बीमार थे और उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां थी। ममता बनर्जी ने विपक्ष पर वार हमला करते हुए कहा कि नेताओं के खिलाफ ED की छापेमारी को बीजेपी की ‘‘एक गंदी राजनीति’’ करार दिया है।