कनाडा से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। यहां एक पंजाबी युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान 29 साल के सुखप्रीत सिंह के रूप में हुई है । सुखप्रीत सिंह फरीदकोट का रहने वाला था। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।
सात महीने पहले ही गया था विदेश
मिली जानकारी के अनुसार सुखप्रीत सिंह करीब 7 महीने पहले (18 जून 2024) कनाडा गया था । मृतक सुखप्रीत सिंह के घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है । इस लिए भारत सरकार व अपने बेटे के शव को भारत लाने के लिए अनुरोध कर रहे है ।