पंजाब से सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) गए एक युवक की मौत हो गई । मृतक की पहचान पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एएसआई गुरप्रीत सिंह ढिल्लों के बेटे नोबलप्रीत के रूप में हुई है । परिवार का इकलौता बेटा था मृतक । जानकारी के अनुसार नोबलप्रीत पिछले 6 सालों से वहीं रह रहा था और वहीं अपना कारोबार भी शुरू किया था। लेकिन कल उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब गुरप्रीत सिंह ढिल्लों को अपने बेटे की मौत की सूचना मिली।
ऑस्ट्रेलिया में ही किया जाएगा अंतिम संस्कार
परिजनों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार नोबलप्रीत सिंह ढिल्लों रात को अच्छी नींद सोया लेकिन सुबह नहीं उठा। उसे वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि नोबेलप्रीत का अंतिम संस्कार ऑस्ट्रेलिया में ही किया जाएगा।
2019 में पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गया था
गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि उनका बेटा नोबलप्रीत सिंह ढिल्लों 2019 में पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गया था। आज उसे वहां रहते हुए छह साल हो गए हैं। वह मुझसे कई बार बात करता था और कल हमारी 45 मिनट तक बातचीत हुई। शायद यह आखिरी बातचीत थी। अब उसका अंतिम संस्कार ऑस्ट्रेलिया में ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब ऑस्ट्रेलियाई कागजात की Formalities पूरी हो जाएंगी तो हम परिवार सहित ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।