कनाडा में एक पंजाबी युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई । मृतक की पहचान दीदारजीत सिंह के रूप में हुई है । जो अमृतसर के चविंडा कलां का रहने वाला था । जानकारी के अनुसार दीदारजीत दो साल पहले विदेश गया था।
परिवार का था इकलौता बेटा
जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि दीदारजीत उनका इकलौता बेटा था, जो करीब दो साल पहले कनाडा गया था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे वर्क परमिट भी मिल गया था। लेकिन बीते दिन जब वह ब्रैम्पटन से काम पर जा रहे था तो उसकी कार विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रॉली से टकरा गई।
मौके पर गई जान
इस हादसे में दीदारजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार ने सरकार और अन्य समाजसेवी संगठनों से उसके शव को पंजाब लाने के लिए मदद मांगी है ताकि वे अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर सकें।