इटली में 44 साल के पंजाबी व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह बाजवा के रूप में हुई है। मृतक का शव डेयरी फॉर्म हाउस से मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने डेयरी फॉर्म के मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम के बाद मौत का होगा खुलासा
पुलिस ने कहा कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई फिलहाल इसका पता लगााया जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली सच्चाई सामने आएगी।
पिछले कुछ दिनों से नहीं हो पा रहा था कॉन्टैक्ट
मृतकों के परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ समय हरप्रीत से कॉन्टैक्ट नहीं हो रहा था। हम लगातार उसे फोन कर बात करने की कोशिश कर रहे थे। पर उसका नंबर नहीं मिल रहा था।
शव भारत लाने की मांग की
परिजनों ने पंजाब और केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि हरप्रीत का शव भारत लाने में उनकी मदद की जाए। इसके साथ ही परिजनों ने इटली में रहने वाले भारतीय समुदाय से भी आगे आकर मदद करने की बात कही है।