पंजाब के अलग अलग जिलों में ठंड के मौसम की पहली बारिश हुई । इस सर्दी की बारिश से जहां लोगों को पहाड़ों जैसी ठंड का एहसास हुआ, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। वहीं अब पंजाब के स्कूलों में कल 24 दिसंबर से छुट्टियां शुरू होने जा रही हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही आदेश जारी किये जा चुके हैं।
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रहेगा। इसके बाद 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।
सरकार ने यह निर्णय बच्चों को ठंड के बढ़ते प्रभाव से बचाने और यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया है कि उन्हें सर्दी के दिनों में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।