जालंधर के पतारा में नशा कर रहे युवकों ने रेड करने आई पुलिस पर तेजधार हथियार और ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। एसएचओ इंस्पेक्टर बलजीत सिंह हुंदल अपनी टीम के साथ गांव पतारा के घर में गई थी। SHO बलजीत सिंह ने बताया कि एक घर के अंदर युवक नशा कर रहे थे। जिसमें नाबालिग भी शामिल थे।
SHO ने बताया कि सीनियर कांस्टेबल जसवीर सिंह की आंख के नीचे व सिर के ऊपरी हिस्से में गंभीर चोंटे आई। SHO ने बताया कि नशा करने वालों में तरलोक लाल, सोनू और कुछ युवक नशा कर रहे थे। जिनमें लड़कियां भी शामिल थी।
ईंट पत्थरों से किया हमला, गली गलौज भी की
SHO बलजीत सिंह हुंदल ने बताया कि आरोपी हरमनजोत सिंह अपने साथियों के साथ कमरे से बाहर आया और सीढ़ियों पर चढ़कर ऊपर से सीधे ईंट-पत्थर फेंकने लगा। वहीं ईंट हेड कांस्टेबल बरजिंदरपाल के चेहरे पर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस के साथ गाली-गलौज करते हुए अपने हथियारों सहित आसपास के मकानों की छतों पर कूदकर मौके से भाग गए।
आरोपियों की हुई पहचान
उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस हमले को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान तरलोक लाल उर्फ हरमन संधू उर्फ सोनू, हरमनजोत सिंह, गगनदीप सिंह, गुरजीत सिंह उर्फ जीता, संदीप कुमार उर्फ शिपा, परगट सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है जिनकी तालाश जारी है।
SHO ने बताया कि एसआई गुरदीप सिंह के बयानों के आधार पर थाने में पुलिस पार्टी के काम में बाधा डालने और कर्मचारियों को शारीरिक नुकसान पहुंचाने के आरोप में धारा 307, 353, 186, 332, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है।