चंडीगढ़ बम ब्लास्ट मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को हमला करने वाले 2 संदिग्धों की तस्वीर मिली है। जिसमें दिख रहा है कि एक ने उल्टी टोपी पहनी हुई है। जबकि दूसरे ने अपन कंधे पर बैग टांगा हुआ है और कहीं जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक संदिग्ध को अरेस्ट कर लिया है।
साढ़े 5 बजे हुआ सेक्टर 10 में ब्लास्ट
चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में रिटायर्ड प्रिंसिपल के घर पर शाम साढ़े 5 बजे ऑटो सवार 3 हमलावरों ने बम फेंक कर हमला कर दिया। जिससे घर में 8 फुट गहरा गड्ढा हो गया और शीशे खिड़कियां टूट गई। जिस समय यह हमला उस दौरान घर में सभी परिवार के सदस्य मौजूद थे।
आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की अगुआई में आईजी राजकुमार, एसएसपी कंवरदीप कौर समेत भारी पुलिस फोर्स घर में पहुंच चुकी है। इसके साथ ही डॉग स्कवॉड की टीम भी मौके पर मौजूद है।
पुलिस ने इलाका किया सील
घटना के बाद पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। पुलिस अधिकारी आस-पास सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं और उसके साथ ही घर में रहने वाले परिवार के साथ भी पूछताछ की जा रही है। जिस दौरान घर पर हमला हुआ है उस समय परिवार के सदस्य मौजूद थे।
मोहाली, पंचकुला हाई अलर्ट पर
हमलावरों की तलाश में चंडीगढ़ पुलिस की टीम जुट गई है। पंजाब और हरियाणा में भी तलाशी के लिए टीम भेजी गई हैं। इसके साथ ही चंडीगढ़ के साथ लगते शहर पंचकूला और मोहाली को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है।