अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस शहर में 1 जनवरी को न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं और अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह हादसा रात 3 बजकर 15 मिनट पर हुआ है।
लोगों को रौंदने के बाद चलाई गोलियां
न्यू आर्लियंस के बॉर्बन स्ट्रीट पर लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। तभी इसी दौरान एक ट्रक लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। इसके बाद उसमें व्यक्ति उतरा और उसने लोगों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें कई लोग घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाई, जिसमें हमलावर की मौत हो गई। हालांकि 2 पुलिस वाले भी जख्मी हो गए।
अमेरिकी सेना में कर चुका था काम
हमलावर की पहचान शमसुद्दीन जब्बार (42) के तौर पर हुई है। जांच एजेंसियों ने बताया कि जब्बार टेक्सास स्टेट का रहने वाला था और 2007 से 2020 तक अमेरिकी सेना में रहा था। सेना ने उसकी अफगानिस्तान में भी तैनाती की थी।