ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तानी पैसेंजर्स और एयरलाइंस को अगले हफ्ते परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने ‘ऑपरेशनल कारणों’ का हवाला देते हुए देश के कुछ चुनिंदा एयर रुट को 2 दिन के लिए बैन कर दिया गया है।
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी बताया कि ये बैन 22 जुलाई और 23 जुलाई को लागू रहेंगे। दोनों दिन सुबह 5:15 बजे से रात 8:15 बजे तक कुछ तय एयर रुट पर उड़ान संचालन नहीं होगा।
पाकिस्तान एयर अथॉरिटी के मुताबिक ये बंदिशें कराची और लाहौर फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन के तहत आने वाले कुछ रास्तों पर लागू होंगी। यानी कराची और लाहौर एयरस्पेस के कुछ हिस्सों में दो दिन तक सामान्य हवाई सेवाएं चलती रहेंगी। हालांकि अभी तक इन परिचालन कारणों का कोई स्पष्ट विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि इन रास्तों को सभी तरह के प्लेन के लिए बंद किया जाएगा। इसके अलावा जिन रास्तों को बंद किया गया है, उनका पूरा विवरण और वैकल्पिक मार्ग भी नोटिस में जारी किया गया है ताकि एयरलाइंस अपने रूट की योजना दोबारा बना सकें।