पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी गई है। 10वीं और 12वीं वोकेशनल और एनएसक्यूएफ (NSQF) विषयों के प्रैक्टिल परीक्षाएं 27 जनवरी से 4 फरवरी तक होगी। बोर्ड की ओर से यह जानकारी सभी स्कूलों को दे दी गई है।
ऐसे लें डेटशीट से जुड़ी जानकारी
स्कूल के प्रिंसिपल ने यह भी कहा है कि बच्चों को एग्जाम की डेटशीट नोट करवा दी जाए। डेटशीट से जुड़ी कोई भी जानकारी यदि वो पाना चाहते हैं तो बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा कोई समस्या होने पर बोर्ड को ईमेल पर [email protected] भी संपर्क कर सकते हैं।
7 लाख स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए पूरे पंजाब से करीब 7 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र उन्हें बेकों के जरिए स्कूलों में दिए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा के दौरान सिक्योरिटी भी काफी सख्त होगी। बोर्ड अपनी सारी वर्किंग सीबीएसई और इंटरनेशनल बोर्ड की तर्ज पर की जाती है ताकि बच्चों को परीक्षा देने में कोई भी परेशानी न हो।
सर्टिफिकेट के जरिए दी जाएगी जानकारी
बोर्ड के द्वारा अब सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को दी जाती है जो इसके लिए अप्लाई करते हैं। वरना स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर से जानकारी हासिल करनी पड़ती है। हॉर्ड कॉपी के लिए फीस भी तय कर दी गई है। इसका भुगतान कंपनी को पहले करना पड़ता है। इसके अलावा बोर्ड की यह कोशिश होती है कि वो एग्जाम का रिजल्ट पहले जारी कर दे।