ख़बरिस्तान नेटवर्क : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बस स्टैंड पर दो बसों देर रात अचानक आग लग गई। जिस कारण बस में सो रहे क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई। क्लीनर की पहचान हरीश के रूप में हुई है। हादसे के बाद दोनों बसें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थीं।आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बस में शराब पीकर पार्टी कर रहे थे
पुलिस के मुताबिक सिंगरौली बस स्टैंड पर ड्राइवर जाहिद खान, कंडक्टर काशी पटेल और क्लीनर हरीश पनिका ने मिलकर पार्टी की थी। तीनों ने शराब पी रखी थी। हरीश ने पार्टी के बाद रात 11 बजे बस को धोया और उसके बाद तीनों खाना खाकर एक साथ सो गए। कंडक्टर काशी पटेल आगे की सीट पर सो गया। जबकि जाहिद और हरीश बस की पिछली सीट पर सो गए।
रात 12 बजे अचानक बस को लगी आग
पुलिस ने आगे बताया कि 12 बजे रात को विजय ट्रैवल्स की बस में अचानक आग लगी, जिसने सिद्दीकी बस को भी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद कंडक्टर की सबसे पहले आंख खुली और बस में आगे के रास्ते से बाहर निकल आया। तो वहीं ड्राइवर जाहिद खान भी पीछे के गेट से बाहर आ गया। लेकिन हरीश निकल नहीं पाया। आग इतनी तेजी से फैली कि उसको बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
2 साल पहले ही हुई थी क्लीनर की शादी
पुलिस ने आगे बताया कि मृतक हरीश 24 साल का है और वह छत्तीसहढ़ के बलरामपुर का रहने वाला है। 2 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसका कोई बच्चा नहीं था। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है।