Ola Electric sales reached number 3 in December : ओला इलेक्ट्रिक को दिसंबर में बड़ी डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। दरअसल, पिछले महीने 2024 में पूरे साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को डोमिनेट करने वाली इस सेगमेंट को बजाज ऑटो ने टॉप कर लिया। बजाज पिछले कुछ महीने से दूसरी पोजीशन पर थी और ओला इलेक्ट्रिक के काफी करीब पहुंच चुकी थी। चलिए सबसे पहले सभी कंपनियों की सेल्स पर एक नजर डालते हैं...
बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर आगे
हालांकि, दिसंबर में उसने ओला का पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, टीवीएस मोटर भी ओला इलेक्ट्रिक से ऊपर पहुंच गई। इस तरह दिसंबर में ओला नंबर-3 पोजीशन पर पहुंच गई। ओला का मार्केट शेयर सिर्फ 20% रहा। वाहन पोर्टल के डेटा के मुताबिक, बजाज ऑटो की 18,276 यूनिट, TVS मोटर की 17,212 यूनिट और ओला इलेक्ट्रिक की 13,769 यूनिट बिकीं।
दिसंबर में बजाज के 18,276 यूनिट सेल
दिसंबर में बजाज ऑटो ने 18,276 यूनिट, TVS मोटर ने 17,212 यूनिट, ओला इलेक्ट्रिक ने 13,769 यूनिट, एथर एनर्जी ने 10,421 यूनिट, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने 2,795 यूनिट, बगॉस ऑटो ने 1,100 यूनिट, पुर एनर्जी ने 1,087 यूनिट, बाउंस इलेक्ट्रिक ने 1,007 यूनिट, रिवोल्ट मोटर्स ने 994 यूनिट और वार्डविजार्ड ने 784 यूनिट बेचीं। वाहन पोर्टल डेटा मुताबिक, बजाज ऑटो का सेगमेंट में दिसंबर 2024 में मार्केट शेयर 3% बढ़कर 25% हो गया है, जो नवंबर में 22% था।
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 5% तक गिरा
ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर दिसंबर में मासिक आधार पर 5% घटकर 19% हो गया है, जो नवंबर में 25% था। टू-व्हीलर ईवी सेगमेंट में बजाज के साथ एथर एनर्जी का मार्केट शेयर भी बढ़ा है। दिसंबर में एथर एनर्जी का मार्केट शेयर 3% बढ़कर 14% हो गया है, जबकि ये नवंबर में 11% था। टीवीएस ऑटो के मार्केट शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह 23% पर बरकरार रहा है। हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर दिसंबर में 5% गिरकर 1% हो गया है, जो कि नवंबर 6% था।
ओला ने बढ़ाकर 4000 स्टोर की संख्या
ओला इलेक्ट्रिक ने 25 दिसंबर, 2024 तक अपने स्टोर की संख्या 800 से बढ़ाकर 4,000 कर दी है। कंपनी की योजना अप्रैल 2025 से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अपनी बैटरी इस्तेमाल करने की है। वहीं, बजाज ऑटो के नए प्लेटफॉर्म में न केवल लेटेस्ट फीचर्स शामिल हैं, बल्कि कंपनी ने दावा किया है कि इससे 45% की बचत होगी, जिससे मार्जिन में वृद्धि होगी। टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब के लिए टचपॉइंट भी लगातार बढ़ा रहा है।