Official announcement of the film Jailer 2 will happen soon : रजनीकांत दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार हैं। उनकी फिल्में जब भी आती हैं, हिट होती हैं। दर्शकों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। कहा गया था कि वह फिल्म जेलर 2 भी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउसमेंट की तारीख नहीं बताई गई थी । अब खबर आई है कि इसकी अनाउसमेंट रजनीकांत से ही जुड़े एक खास दिन पर की जाएगी। फिल्म जेलर में रजनीकांत ने एक रिटायर जेल गार्ड का रोल किया था। वह अपने बेटे के गायब हो जाने के बाद बुरे लोगों से बदला लेते हैं।
प्रोमो के जरिए दी जाएगी जानकारी
कहा जा रहा है कि फिल्म की टीम एक प्रोमो शूट करने वाली है। जिसके जरिए दर्शकों को जेलर 2 की ऑफिशियल डेट का पता चलेगा। फिल्म में रजनीकांत के अलावा लगभग दूसरे सभी कलाकारों का भी सेलेक्शन हो चुका है। फिल्म से जुड़ा यह प्रोमो भी जल्द ही शूट होगा ।
इस दिन होगी तारीख की घोषणा
जेलर 2 का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब दर्शकों का यह इंतजार खत्म होने को है। खबर है की इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउसमेंट रजनीकांत के जन्मदिन पर की जाएगी। 12 दिसंबर को सुपरस्टार रजनीकांत का जन्मदिन है, इस दिन ही जेलर 2 की ऑफिशियल अनाउसमेंट होगी।
रजनीकांत के एक्शन को सराहा
फिल्म 'जेलर' में रजनीकांत के एक्शन ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं उनकी एक्टिंग ने तो दर्शकों का दिल जीता ही । फिल्म जेलर 2 में भी उनका ऐसा ही अंदाज दर्शकों को देखने को मिल सकता है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी
जेलर 2 को निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार इसलिए भी बना रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चलेगी। इसके पीछे की वजह पहली फिल्म 'जेलर' का कमाल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। फिल्म जेलर ने लगभग 600 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी।