Miracle happening 460 KM above the earth, sunrise and sunset 16 times a day : स्पेस स्टेशन पर छह महने से ज्यादा समय से फंसे NASA के दो अंतरिक्ष यात्री, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी का इंतजार है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर गत पांच जून को बोइंग के अंतरिक्ष यान स्टारलाइनर से स्पेस स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन नासा ने बाद में स्टारलाइनर को मानव यात्रा के लिए अनुपयुक्त घोषित कर दिया था।
अगले साल मार्च या अप्रैल में दोनों की धरती पर हो सकती है वापसी
उम्मीद है कि अगले साल मार्च या अप्रैल में दोनों यात्रियों की धरती पर वापसी हो सकती है। स्पेस स्टेशन पर मौजूद सुनीता विलियम्स लगातार धरती पर लोगों से बातचीत करतीं हैं और अपने अनुभव दुनिया से शेयर करतीं हैं। सुनीता विलियम्स द्वारा साल 2013 कही एक बात सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है।
स्पेस स्टेशन के अवास्तविक अनुभव के बारे में शेयर किए अपने विचार
साल 2013 में गुजरात विश्वविद्यालय में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सम्मानित होने के दौरान सुनीता विलियम्स ने स्पेस स्टेशन के अवास्तविक अनुभव के बारे में अपने विचार शेयर किए थे।
एक दिन में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देख रहीं हैं सुनीता विलियम्स
उन्होंने कहा था कहा, "चूंकि मैं अंतरिक्ष में जाना चाहती थी और इसके लिए कड़ी मेहनत की थी, इसलिए मैं भाग्यशाली थी कि मुझे एक तेज गति वाले अंतरिक्ष यान में एक दिन में 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त देखने को मिले।