दिल्ली के शाहदरा विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर सेंटर में शनिवार देर रात आग लग गई। आग से करीब 12 बच्चों का रेस्क्यू कराया गया। हालांकि इनमें से 7 नवजातों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 5 शिशु अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से एक बच्चे की रविवार सुबह आईसीयू में मौत हो गई।
दमकल विभाग की 16 गाड़ियों ने पाया काबू
जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 11.30 बजे विवेक विहार पुलिस स्टेशन को न्यू बोर्न बेबी केयर हॉस्पिटल और उसके बगल की इमारत में आग लगने की पीसीआर कॉल मिली। जिसके बाद दमकल की 16 गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने से फटे ऑक्सीजन सिलेंडर
डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग में अस्पताल के अंदर रखे कई ऑक्सीजन सिलेंडर भी फट गए। एक अग्निशमन अधिकारी, राजेश ने बताया कि आग से दो इमारतें प्रभावित हुईं, एक अस्पताल की इमारत और एक आवासीय इमारत की दो मंजिलें हैं।
120 गज की बिल्डिंग में बना बेबी केयर सेंटर
दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में बना है। फर्स्ट फ्लोर से 12 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया था जिसमें से 7 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया 5 अभी भर्ती हैं। वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।