Maruti Suzuki Ertiga Becomes Fastest Selling Multi-Purpose Vehicle : 10 लाख यूनिट्स की बिक्री करते ही मारुती सुजुकी अर्टिगा देश में सबसे तेजी से बिकने वाली मल्टी पर्पस व्हीकल बन गई । मिड साइज (MPV ) बन गयी है। मिड साइज mpv सेंगमेंट में अर्टिगा की हिस्सेदारी 37.5 परसेंट के साथ इस सेंगमेंट में सबसे ज्यादा है। कंपनी के मुताबिक अर्टिगा को ज्यादातर युवा ग्राहक पसंद कर रहे हैं। वही यह पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों की भी पहली पसंद बन रही है। कंपनी के अनुसार अर्टिगा खरीदने वाले ग्राहकों में 41% ऐसे ग्राहक है जो पहली बार कार खरीद रहे थे । इसमें से खास बात यह है की अर्टिगा खरीदने वाले 66% ग्राहक शोरूम पहुंचने से पहले ही से खरीदने का फैसला कर चुके होते हैं।
गाड़ी के एडवांस फीचर्स
मारुति अर्टिगा के टॉप वेरिएंट्स में भरपूर फीचर्स मिलते हैं। इस 7 सीटर एमपीवी में से 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले प्रो टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ,आर्कमिस सराउंड एंड साउंड सिस्टम ,वायरलेस एंड्राइड ऑटो ,एप्पल कार प्ले ,टर्न -बाय -टर्न नेविगेशन के साथ एमआईडी और 40 से ज्यादा कनेक्ट फीचर के साथ सुजुकी की कनेक्ट सिस्टम मिलता है। इस कार में रिमोट AC , ऑटोमेटिक हैंड लेम्प्स , क्रूज कंट्रोल और मशीन कट एलॉय व्हील्स के साथ कई फीचर्स मिलते हैं। मारुति स्टाइलिश और भरोसेमंद अर्टिगा शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में 37.5 परसेंट की बाजार हिस्सेदारी के साथ देश भर में बिकने वाली हिट MPV भी साबित हुई है।
यूटिलिटी और स्पेस
मारुति अर्टिगा यूटिलिटी और स्पेस के मामले में भी अपने सेगमेंट से बेहतर है। इसमें एयर कूल्ड कप होल्डर ,यूटिलिटी बॉक्स के साथ फ्रंट रो आर्मरेस्ट ,बोतल होल्डर ,प्रत्येक पंक्ति की सीटों में चार्जिंग सॉकेट मिलता है। पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए रूफ माउंटेड एसी वेंट्स और कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीटों के लिए रिक्लाइनिंग और फ्लैटफोल्ड फंक्शन मिलता है जिससे केबिन के अंदर स्पेस को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट्स में पैडल शिफ्टर के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है ।