उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल टूट गया है। यह पुल पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण पूरी तरह से ढह गया है। इसके कारण पुलना, घांघरिया, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है।
चमोली जिले में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 8 मार्च के बाद मौसम में कई बदलाव आ सकते हैं। बता दे कि 4 मार्च को चमोली में मौसम खराब था। जहां बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जैसे ऊंचे इलाकों में बर्फ पड़ी। वहीं, निचली जगहों पर जमकर बारिश हुई। इसके कारण ठंड बढ़ गई है