इटली में पंजाब के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 24 साल के परमवीर सिंह के रूप में हुई है परमवीर सिंह लुधियाना का रहने वाला था। वहीं परिजनों को बेटे की अचानक मौत की खबर मिलते ही पूरा परिवार टूट गया। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
डेढ़ महीने पहले गया था विदेश
जानकारी के अनुसार मृतक डेढ़ महीने पहले रोजी रोटी के लिए इटली गया था। मृतक के भाई लखबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भाई परमवीर सिंह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। लेकिन रोड क्रॉस करते समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे चपेट में ले लिया , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इससे पहले 2 पंजाबियों की सड़क हादसे में गई थी जान
वहीं इससे पहले इटली में सड़क हादसे में 2 पंजाबियों की मौत हो गई थी । दोनों नौजवान काम करके घर वापिस लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही गाड़ी से उनकी वैन की टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद वैन पलट गई। जिसमें 64 साल के पाखर सिंह और 32 साल के सुखदीप सिंह की मौत हो गई।
वैन में सभी भारतीय सवार थे
बताया जा रहा है कि वैन में 9 भारतीय सवार थे और यह सभी काम करके वापिस लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही गाड़ी से वैन की टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद वैन पलटियां खाते हुए सड़क के साथ लगे गुए ग्रिल के साथ टकरा गई। जिसमें हादसे में 2 की मौत हुई है जबकि 7 को चोटें थी।