देशभर में एलपीजी गैस सिलेंडर केदाम आज से बढ़ गए हैं। तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की है । इस अनुसार अब सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये तक का इजाफा किया गया है । इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1803 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में नए रेट्स
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की ओर से जारी नई दरों के अनुसार, दिल्ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1803 रुपये में मिलेगा। फरवरी में इसकी कीमत 1797 रुपये थी जबकि जनवरी में 1804 रुपये थी।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1913 रुपये हो गई है, जो फरवरी में 1907 रुपये थी।
मुंबई में इसकी कीमत 1755.50 रुपये हो गई है, जबकि फरवरी में यह 1749.50 रुपये थी।