काले कच्छे पहनने वाले चड्डी बनियान गैंग ने हैदराबाद के मियापुर इलाके के एक स्कूल में करीब 7.8 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में चोर दिखाई दे रहे हैं, मगर उनका हूलिया ऐसा है कि उन्हें पहचानना मुश्किल होगा। स्कूल में 7,85,000 रुपए की चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में चोरों को स्कूल के काउंटर से छेड़छाड़ करते देखा जा सकता है।
फुटेज में दो चोर काला कच्छा पहने नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में दस्ताने और चेहरे पर मास्क है। दोनों गले में थैला टांगे भी दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और वो सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच कर रही है।
पंजाब में कभी थी दहशत
नवंबर 2023 में भी ऐसे ही गैंग का वीडियो सामने आया था। जिसमें चोर ऐसे ही कच्छे में नजर आ रहे थे। TOI की खबर के मुताबिक इन चोरों ने तिरुपति, आंध्र प्रदेश के एक कार शोरूम में लूट को अंजाम दिया था। इससे पहले अगस्त 2023 में राजस्थान के प्रतापगढ़ में ऐसे ही गैंग के हरकत में आने की खबरें आई थीं।
तब ऐसे ही चड्डी वाले चोरों ने 1 महीने में 5 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पंजाब में कुछ साल पहले काला कच्छा गिरोह का बहुत आतंक था। चोर काले कच्छे पहनकर आते थे, जिनके शरीर पर तेल लगा हुआ होता था।