जयपुर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट करने आए बदमाशों ने कैशियर की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब की है। बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक को लूटने की कोशिश की। इस दौरान कैशियर बदमाशों के साथ भिड़ गया। इतने में एक बदमाश ने गोली चला दी जो कैशियर के पेट में जा लगी। जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को गनपॉइंट पर बैठाया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि PNB बैंक में 8 कर्मचारी काम करते हैं। रोज की तरह सुबह 9:30 बजे बैंक खुला था। बैंक में बैंक मैनेजर मनीष सैनी, महिला कर्मचारी विनेश चौधरी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश सैनी मौजूद थे। करीब साढ़े 9 बजे बैंक में दो बदमाशों ने चेहरे पर मास्क लगाकर एंट्री की। जो तीनों बैंककर्मियों को गन पॉइट पर रखकर लूट की कोशिश में एक कमरे में बैठा दिया।
कैशियर नरेंद्र शेखावत से बहस के बाद मारी गोली
इस दौरान बैंक के कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत एंट्री करते हैं। कैशियर की लुटेरों से झड़प हो जाती है। इस दौरान बदमाश गोली चला देता है, जो कैशियर के पेट में लग जाती है। गोली लगने के बाग कैशियर जमीन पर गिर गया। जिसे देखकर बदमाश बैंक से बाहर की ओर दौड़े। बैंक लूटने आए एक बदमाश की लोगों ने पिटाई कर दी।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश कोटपूतली का रहने वाला भरत सिंह है। वारदात करने के लिए वह मौसेरे भाई को लेकर आया था। पुलिस ने मौके से भागे दूसरे बदमाश मनोज मीणा को दाेपहर साढ़े 12 बजे पकड़ लिया। उसके भी पैर में चोट लगी है।