ख़बरिस्तान नेटवर्क : केंद्र सरकार देश में कैशलस ट्रीटमेंट स्कीम ला रही है, इस स्कीम के तहत अगर किसी भी व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाता है तो उसे डेढ़ लाख रुपए तक का मुफ्त ईलाज किया जाएगा। इसके लिए घायल को डेढ़ लाख रुपए तक कोई पेमेंट नहीं करनी होगी। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया है।
ऐसे मिलेगा कैशलेस ट्रीटमेंट योजना का फायदा
कैशलेस ट्रीटमेंट योजना का फायदा लेने के लिए घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाना होगा। 24 घंटे के अंदर स्थानीय पुलिस को इस घटना की पूरी डिटेल देनी होगी। इसके बाद घायल का अस्पताल में डॉक्यमेंटेशन देखे जाएंगे। पुलिस रिपोर्ट और घायल की आईडी कार्ड के बाद इस योजना का फायदा मिलेगा।
ऐसे काम करेगी स्कीम
स्कीम के तहत अगर अस्पताल शुरूआती ईलाज के बाद बड़े अस्पताल में रेफर करना पड़ता है तो उस अस्पताल को यह सुनिश्चित करना होगा कि जहां रेफर किया जा रहा है, वहां मरीज की भर्ती हो सके। डेढ़ लाख कैशलेस ईलाज के बाद नोडल एजेंसी के रूप में NHAI काम करेगा। यानि के पीड़ित या उसके परिवार को डेढ़ लाख रुपए का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
डेढ़ लाख रुपए के ऊपर नहीं मिलेगा मुफ्त ईलाज
हां, अगर घायल व्यक्ति का खर्चा डेढ़ लाख रुपए से ऊपर आता है तो इसका भुगतान सरकार नहीं बल्कि घायल या उसके परिवार को करना पड़ेगा। सरकार यह स्कीम देश में सड़क हादसों में हो रही मौतों के आंकड़े को कम करने के लिए ला रही है। क्योंकि हर साल ईलाज न मिल पाने के कारण कई लोगों की जान चली जाती है।