If your skin is itching after getting wet in the rain, then use these things : बारिश के मौसम में हर कोई काफी खुश हो जाता है। लोगों को गर्मी से राहत मिलती है, लेकिन बारिश का मौसम कई ऐसी परेशानियां लेकर आता है, जिसका तत्काल समाधान करना जरूरी हो जाता है। दरअसल, बारिश में भीगने के बाद त्वचा पर खुजली होना आम समस्या है। त्वचा संबंधी दिक्कतों का अगर सही वक्त पर इलाज न किया जाए तो ये परेशानी बढ़ भी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश में त्वचा गंदगी, बैक्टीरिया और नमी के संपर्क में आती है, जिसकी वजह से त्वचा पर खुजली और जलन होने लगती है। ऐसे में बारिश में भीगने के बाद अगर आपकी त्वचा पर भी खुजली हो रही है तो कुछ चीजों का इस्तेमाल करके परेशानी से राहत पा सकते हैं।
नीम का पानी
अगर आप बारिश के पानी में भीग गए हैं तो और उस वजह से आपके शरीर पर खुजली हो रही है तो नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी से नहाएं। नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो त्वचा की खुजली कम करने में मदद कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल
अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है तो इसकी फ्रेश पत्तियां लेकर उससे त्वचा पर लगाएं। ये त्वचा को ठंडक पहुंचाएगा, जिससे खुजली कम होने की संभावना रहती है।
बेकिंग सोडा
इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। दरअसल, बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर उसे खुजली वाली जगह पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक लगे रहने दें, फिर धो लें। यह खुजली को कम करने में मददगार है।
नारियल तेल
हर घर में नारियल का तेल आसानी से मिल जाता है। इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा की खुजली को कम करने का काम करते हैं। अगर बारिश में भीगने के बाद त्वचा को साफ करके आप नारियल तेल लगाने का इस्तेमाल करेंगे तो इससे खुजली कम हो जाएगी।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ऐसे में आप इसे नारियल या बादाम का तेल में मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाएं। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा की खुजली कम हो जाएगी। इसे कभी भी सीधे त्वचा पर न लगाएं।
गुलाब जल और कपूर
स्किन की कई समस्या को गुलाब जल कम करने का काम करता है। ऐसे में आप भी गुलाब जल में थोड़ा कपूर मिलाकर त्वचा पर लगा सकते हैं। इससे भी आपको राहत मिलेगी।