अक्सर आपने देखा होगा कि सर्दी और तेज गर्मी में हाथों से स्किन निकलने लगती है। नाखून के आसपास की स्किन निकलती है तो बहुत दर्द होता है। कई बार लोग इस स्किन को हाथ या मुंह से खीच देते हैं तो खून निकल आता है और आसपास का एरिया पक जाता है। दरअसल क्यूटिकल्स नाखून के किनारे की स्किन का ही हिस्सा होता है और जब ये निकलती है, तो स्किन रेड हो जाती है और दर्द होने लगता है। कई लोग चमड़ी को दांत के सहारे से काटकर हटा देते हैं लेकिन जानकारी के लिए बता दें इस तरीके से हटाने से आपकी प्रॉब्लम बढ़ सकती है। आपको दर्द, सूजन और खून भी निकल सकता है। यह दर्द ऐसा होता है कि अगर इसमें पानी लगे या खाना खाते समय धीरे से भी लग जाए तो आपको करंट जैसा फील होगा। आपको बताते हैं कुछ खास टिप्स जिससे आप इससे निजात पा सकते हैं -
- क्यूटिकल्स को दांत से नहीं नेल कटर से हटाएं
नाखून के आसपास निकल रहे चमड़ी को क्यूटिकल्स कहते हैं। इसे हटाने के लिए कभी भी दांत का इस्तेमाल न करें बल्कि नेल कटर का ही यूज करें।
- गरम पानी में 15 मिनट तक हाथों को डूबो कर रखें
हर मौसम में आपके नाखून के आसपास की चमड़ी निकलती रहती है तो इसके लिए आप एक काम करें। सबसे पहले एक बाउल लें, उसमें गर्म पानी रखकर हाथों को डूबो कर रखें। ऐसा आप 15 मिनट तक करें। इससे आपको दर्द भी कम होगा और आपकी स्किन नरम हो जाएगी और आराम से हट जाएगी।
- एलोवेरा और खीरा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं
नाखून के आसपास निकल रहे स्किन पर आप खीरा भी रगड़ सकते हैं। इससे आपको कुछ देर तक आराम मिल जाएगा। तुरंत राहत पाने के लिए आप इस पर एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- क्यूटिकल ऑयल का भी कर सकती हैं इस्तेमाल
नाखून के आसपास ड्राई स्किन की प्रॉब्लम को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए इसमें आप शहद भी रगड़ सकते हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल रोज करेंगी तो इसका साफ असर दिखाई देगा। अगर आप काफी ज्यादा इस समस्या से जूझ रही है तो आप इस पर क्यूटिकल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- हाथों की स्क्रबिंग करें
आपको हाथों की स्क्रबिंग भी करनी चाहिए। इससे डेड स्किन हट जाती है। इसके लिए ओट्स में थोड़ा गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इससे नेल्स की मसाज करें।
- ऑलिव ऑयल से करें मसाज
जब भी रात में सोएं तो ऑलिव ऑयल से नाखून और आस-पास की स्किन की मसाज कर लें। आप चाहें तो पेट्रोलियम जेली यानी वैसलीन से भी मालिश कर सकते हैं।
- शहद से नाखूनों की मालिश करें
नाखून के पास की स्किन पानी की कमी और ड्राईनेस की वजह से निकलती है। इसके लिए आप थोड़ा शहद लें और नाखूनों की मालिश करें। इससे एक सप्ताह में आपकी समस्या खत्म हो जाएगी।