झारखंड के हज़ारीबाग़ जिले में गुरुवार को पटना जा रही एक बस पलट गई। इस दौरान कम से कम सात यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गोरहर पुलिस थाना एरिया के पास हुआ।
बस में सवार थे 50 यात्री
जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बस पटना जा रही थी। सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान सड़क को काटकर छोड़ दिया गया। यहां सुबह बस गड्ढे में गिर गई। मौके पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। घायलों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि मृतकों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की है। घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा जा गया है। वहीं लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है । इस रोड पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। इस सड़क का निर्माण पिछले छह वर्षों से जारी है, लेकिन अभी भी दो किमी तक काम भी पूरा नहीं हो पाया है।