अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है। कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित एक BAPS मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। इसके साथ ही मंदिर की दीवारों पर हिंदू विरोधी नारे भी लिखे गए हैं। मंदिर की दीवारों पर 'हिंदू वापस जाओ' और पीएम मोदी को लेकर नारे लिखे थे, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय चिंतित हो गया।
हिंदू संगठनों ने घटना की निंदा की
अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन ने घटना की निंदा करते हुए पोस्ट किया कि एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। इस बार चिनो हिल्स, कैलिफोर्निया में प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर में। यह दुनिया में एक और दिन है, जहां मीडिया और शिक्षाविद इस बात पर जोर देंगे कि हिंदू विरोधी कोई नफरत नहीं है और हिंदूफोबिया सिर्फ हमारी कल्पना की उपज है।
विदेश मंत्रालय ने मंदिरों के लिए सुरक्षा की मांग की
अमेरिका में पिछले कुछ महीनों में यह घटना दूसरी बार देखी गई है। BAPS पब्लिक अफेयर्स ने इसकी निंदा भी की थी। वहीं अब विदेश मंत्रालय की ओर से घटना को लेकर एक बयान जारी किया गया है।
भारत ने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की घटना की रविवार 9 मार्च 2025 को कड़ी निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भारत ने घटना को देखते हुए पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा।