हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार आप ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। अब तक आप 60 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। बस अब सिर्फ 29 उम्मीदवारों के नाम बाकी रह गए हैं।
विनेश के सामने कविता दलाल
आप ने जींद में कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने पूर्व वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) रेसलर कविता दलाल को उतारा है। कविता जुलाना के गांव मालवी की रहने वाली हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन करने वाली कविता दलाल अब विनेश फोगाट से ही चुनाव में आमना-सामना करेंगी।
12 सितंबर तक करना है नामांकन
हरियाणा में चुनाव नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। इससे पहले हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर बातचीत चल रही थी। हालांकि, सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन सकी। इस बीच, सोमवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे।