अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लगने के बाद एक बार फिर से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है। गोविंदा शनिवार को जलगांव जिले में विधानसभा चुनाव के लिए महायुति के लिए प्रचार करने आये थे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। लेकिन इसके बाद जब रोड शो चल रहा था तो कुछ देर बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। उनके सीने में दर्द होने लगा । जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पैर में लगी थी गोली
इससे पहले 1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा को पैर में गोली लगी थी। गोविंदा घर में अकेले थे और उन्हें एक प्रोग्राम के लिए कोलकाता रवाना होना था। इसी दौरान घर में रखी रिवॉल्वर साफ करते हुए हादसा हो गया था। गोविंदा ने गन साफ कर अलमारी में रखी, तभी गन गिर गई और मिसफायरिंग से गोली उनके पैर में लगी थी ।
फिलहाल उनकी हेल्थ से जुड़ी कोई अपडेट सामने नहीं आ सकी है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि देर रात गोविंदा घर पहुंच चुके हैं। बताते चलें कि गोविंदा खुद भी कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद रह चुके हैं।