Google has announced the closure of its popular service Google Podcast : गूगल पॉडकास्ट काफी पॉपुलर ऐप है और गूगल प्ले स्टोर पर इसको 500 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। गूगल ने अपनी पॉपुलर सर्विस गूगल पॉडकास्ट को बंद करने की घोषणा कर दी है। गूगल ने कहा कि पॉडकास्ट ऐप को 2 अप्रैल से संयुक्त राज्य अमेरिका में बंद कर दिया जाएगा। गूगल ने अपने सब्सक्रिप्शन और डेटा को YouTube म्यूजिक पर ट्रांसफर करने का आग्रह किया है।
बंद हो रहा गूगल पॉडकास्ट ऐप, अमेरिका में 4% यूजर्स
ग्लोबल स्तर पर गूगल पॉडकास्ट ऐप के 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं, लेकिन इसके अमेरिका में केवल 4% यूजर्स ही हैं। गूगल का मानना है कि उसे पॉडकास्ट के लिए एक अलग ऐप की आवश्यकता नहीं है और वह म्यूजिक और पॉडकास्ट दोनों के लिए एक ही प्लेटफार्म के रूप में यूट्यूब म्यूजिक में अपने रिसोर्स का निवेश करना चाहता है।
यूजर्स YouTube म्यूजिक पर स्विच करने के लिए कहा
यूजर्स को सब्सक्रिप्शन एक्सपोर्ट करने के लिए कंपनी द्वारा ईमेल किया जा रहा है। पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन यूजर्स को YouTube म्यूजिक पर स्विच करने के लिए कहा है। हालांकि, गूगल पॉडकास्ट ऐप अभी ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर है, और वर्तमान यूजर्स 2 अप्रैल से पहले नए ऐप पर स्विच कर सकते हैं। यानी 2 अप्रैल के बाद यूजर्स एक्सेस नहीं कर सकेंगे। यदि आपने Google Podcasts का सब्सक्रिप्शन लिया है तो आपको आज ही YouTube Music सब्सक्रिप्शन पर मूव कर लेना चाहिए।
पॉडकास्ट से यूट्यूब म्यूजिक पर ऐसे करें डाटा ट्रांसफर
सबसे पहले अपने गूगल पॉडकास्ट एप को ओपन करें। अब मेन्यू में जाकर एक्सपोर्ट सब्सक्रिप्शन वाले ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको एक्सपोर्ट टू यूट्यूब म्यूजिक (Export To Youtube Music) का ऑप्शन मिलेगा। यहां से आपको एक्सपोर्ट ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद कंटीन्यू के ऑप्शन पर टैप करें। प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका सब्सक्रिप्शन यूट्यूब म्यूजिक एप पर ट्रांसफर हो जाएगा।