गूगल मैप के कारण लगातार दुर्घटनाओं की खबरें आ रही हैं। एक नई घटना ग्रेटर नोएडा से सामने आ रही है। नोएडा के ग्रेनो में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। जहां गूगल मैप के कारण एक तेज रफ्तार कार 30 फीट गहरे नाले में गिर गई। इस हादसे मे कार में सवार तीनों युवकों को बचा लिया गया है।
तेज रफ्तार के कारण नहीं दिखा रास्ता
शनिवार को जब 3 युवक गूगल मैप को देखते हुए केंद्रीय विहार सोसायटी के पास से कासना रोड चौक की ओर जा रहे थे। अचानक कार सड़क से बाहर निकलकर 30 फीट गहरे नाले में गिर गई। बता दें कि कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिस वजह से रास्ता खत्म होने का पता नहीं चल पाया और तेज रफ्तार कार नाले मे जा गिरी।
डिलिवरी बॉय ने बचाई कार स्वारकों की जान
इस हादसे के दौरान 2 डिलिवरी बॉय उस रास्ते से गुजर रहे थे। जब उन्होंने देखा की कार नाले में गिरी है, तो दोनों ने बहादुरी से काम लिया और फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया। उन्होंने पहले कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह अंदर से लॉक हो चुका था। इसके बाद उन्होंने लकड़ी और अन्य औजारों की मदद से कार का शीशा तोड़कर तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया हैं।